भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ ने कलाकारों को सम्मानित किया
प्रख्यात कलाकारों को किया गया सम्मानित
प्रयागराज, 14 नवम्बर । नगर के रामबाग सेवा समिति गार्डन में रविवार को भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के तत्वावधान में कलाकार कुंभ का आयोजन किया गया। जिसमें प्रख्यात कलाकारों का प्रदर्शन व सम्मान समारोह हुआ। जिसमें कुल 15 कलाकारों को सम्मानित किया गया।
पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ नरेंद्र कुमार सिंह गौर और प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य मृत्युंजय तिवारी, फूलचंद दुबे ने दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारम्भ किया। पं. मधुकर शास्त्री, पं. शिवकुमार उपाध्याय, रामजी पचभैया द्वारा स्वस्ति वाचन किया गया। तत्पश्चात् शुरू हुआ कलाकारों की प्रदर्शन का सिलसिला।
इस अवसर पर लोक गायक राजेंद्र त्रिपाठी द्वारा एक से बढ़कर एक लोकगीतों की प्रस्तुति की गई। उसके पश्चात प्रख्यात भजन गायक रत्नेश दुबे द्वारा अयोध्या के श्री राम का भजन प्रस्तुत किया गया। प्रख्यात नाटककार राजेश कुमार गांधी की टीम द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं स्वच्छता के ऊपर नाटक प्रस्तुत किया गया।
भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के महानगर संयोजक तीर्थराज पाण्डेय बच्चा भैया ने कहा कि यह कलाकार कुंभ की पहली कड़ी है। इसकी और भी कड़ियां होनी बाकी है। जिसके माध्यम से महानगर के प्रख्यात कलाकारों को और उनकी कला को सम्मानित और पुरस्कृत किया जाएगा।
उन्होंने कहा प्रयागराज महानगर में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा और अप संस्कृति को रोकने के लिए पूरा प्रकोष्ठ खड़ा होगा। सभी कलाकारों को मुख्य अतिथि फूलपुर सांसद केसरी देवी पटेल, विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, काशी प्रांत के संयोजक चंदन दास, सह संयोजिका डॉ आभा मधुर, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवधेश गुप्ता, पार्षद राजेश निषाद द्वारा अंगवस्त्रम सर्टिफिकेट मोमेंटो व माला से सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि केसरी देवी पटेल ने कलाकार कुंभ की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के अनूठे आयोजन सदैव होने चाहिए। जिससे कलाकारों की कला से आमजन परिचित हो सकें।
महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने कहा कि कलाकार कुंभ के माध्यम से उत्कृष्ट कला और कलाकार प्रदर्शन दोनों देखने का अवसर हम सबको प्राप्त हुआ। इसके लिए सांस्कृतिक प्रकोष्ठ बधाई के पात्र हैं।
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में अपनी कला का प्रदर्शन करने वाले 15 कलाकारों को मंच से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन महानगर सह संयोजक योगेश ओझा झमाझम ने एवं आभार ज्ञापन अमित श्रीवास्तव जौनपुरी ने किया।
उक्त अवसर पर महानगर सह संयोजक पंकज गौर, अनुपमा पाण्डेय, सवरिका भारद्वाज, सुभाष वैश्य, पंडित भक्तराज पाण्डेय, सानू भट्ट, विनीता केसरवानी, रोहित राज यादव, रत्नाकर तन्हा, अजीत श्रीवास्तव इत्यादि लोग मौजूद थे।