गुरुद्वारा में 50 हजार लोगों ने लगवाई वैक्सीन, डाॅक्टर सम्मानित

गुरुद्वारा में 50 हजार लोगों ने लगवाई वैक्सीन, डाॅक्टर सम्मानित

गुरुद्वारा में 50 हजार लोगों ने लगवाई वैक्सीन, डाॅक्टर सम्मानित

लखनऊ, 09 सितम्बर। नाका स्थित प्रसिद्ध गुरुद्वारा में दो माह से चल रहे वैक्सीनेशन कैम्प में गुरुवार को अपराह्न तक 50 हजार लोगों ने वैक्सीन लगवाई। इस अवसर पर डाॅक्टर अंकुर शुक्ला को सम्मानित किया गया।

भाजपा के व्यापार प्रकोष्ठ और गुरुद्वारा समिति की ओर से 50 हजार लोगों को कोरोना से सुरक्षित किये जाने पर खुशी जाहिर की गयी। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री और मध्य विधानसभा से भाजपा विधायक ब्रजेश पाठक गुरुद्वारे पहुंचें और उन्होंने डाॅक्टर अंकुर शुक्ला का सम्मान किया।

मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि गुरुद्वारा समिति और भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के डाॅक्टर सम्मान के इस कार्यक्रम में आकर प्रसन्नता हो रही है और इससे भी ज्यादा प्रसन्नता लोगों की सेवा कर रहे डाॅक्टर और उनकी टीम का सम्मान करते हो रहा हैं।

उन्होंने कहा कि गुरुद्वारे में फ्री वैक्सीनेशन कैम्प में अभी तक 50 हजार लोग वैक्सीन लगवाये हैं, ये बहुत बड़ी उपलब्धि है। लोगों में वैक्सीन लगवाने को लेकर उत्साह है तो गुरुद्वारा समिति से जुड़े कार्यकर्ताओं ने वैक्सीन लगवाने आये लोगों का भरपूर सहयोग भी किया है। डाॅक्टर और उनकी टीम का लोगों को बराबर सहयोग मिला है।