नगर निगम की जनसुनवाई में आयी 73 शिकायतें, नगर आयुक्त ने दिया निर्देश

वरिष्ठ पार्षद शिवसेवक सिंह ने सौंपा ज्ञापन

नगर निगम की जनसुनवाई में आयी 73 शिकायतें, नगर आयुक्त ने दिया निर्देश

प्रयागराज, 08 अगस्त। नगर निगम में मंगलवार को जन सुनवाई के दौरान कुल 73 शिकायतें प्राप्त हुई। नगर आयुक्त चन्द्र मोहन गर्ग ने शिकायतों को सुना। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को शिकायतों को निस्तारित किये जाने का आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण तथा समयबद्ध निस्तारण किये जाने में किसी भी प्रकार की शिथिलिता न बरती जाय।

‘सम्भव‘ जनसुनवाई बैठक के दौरान अपर नगर आयुक्त अरविन्द राय, महाप्रबन्धक जलकल कुमार गौरव, सहायक नगर आयुक्त अखिलेश त्रिपाठी, जनसम्पर्क अधिकारी-मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पी.के द्विवेदी, मुख्य अभियन्ता सतीश कुमार, जोनल अधिकारी संजय ममगई, नगर अभियन्ता ए.के उपाध्याय, पशुधन अधिकारी डॉ. विजय अमृत राज, पर्यावरण अभियन्ता उत्तम वर्मा, परियोजना अधिकारी वर्तिका सिंह आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

इस दौरान वरिष्ठ पार्षद शिवसेवक सिंह ने नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग को जन समस्याओं के समाधान हेतु मांग पत्र दिया। नगर आयुक्त का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उन्होंने कहा कि अल्लापुर, सोहबतियाबाग आदि मुहल्लों में लो प्रेशर के कारण पेयजल संकट, प्रदूषित पेयजल आपूर्ति की समस्या से निजात दिलाने हेतु मुहल्लों की गलियों व सड़कों पर तीन, चार व पांच पेयजल पाइप लाइन की जगह इण्टर कनेक्शन का कार्य पूर्ण कराते हुए एक ही पाइपलाइन से पूर्ण प्रेशर के साथ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कराया जाए। इसके अतिरिक्त सरकारी व प्राइवेट दूरसंचार कंपनी द्वारा मुख्य सड़कों को खोदकर बनाया गया जवाहर लाल नेहरू रोड सोहबतियाबाग तथा अन्य जगहों के क्षतिग्रस्त चैम्बरों को ठीक कराने, बढ़े गृहकर को बैक ईयर से न लेने, नगर निगम अधिनियम के अनुसार पुराने भवनों को छूट देने, क्षतिग्रस्त सड़कों व क्षतिग्रस्त पुलिया का मरम्मत कराने की मांग उठाया। जिस पर नगर आयुक्त ने सम्बन्धित विभागाध्यक्षों से आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया है।