कोरांव में मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री कर परोसा जा रहा जहर

सत्यम तिवारी

कोरांव में मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री कर परोसा जा रहा जहर

कोरांव प्रयागराज   ।   जनपद मुख्यालय की सुदूरवर्ती व मध्य प्रदेश की सीमा से सटी तहसील कोरांव क्षेत्र की इकलौती बड़ी बाजार कोरांव सहित इलाके के बडोखर लेडियारी खीरी रत्यौरा सहित कई अन्य छोटे बाजारों में होली पर्व के मद्देनजर ग्राहकों को मिलावटी खाद्य पदार्थों के रूप में जहर परोसा जा रहा है जिसका सेवन करने के बाद उपभोक्ता बीमारियों की जाल में जकड़ मौत के मुंह में समा जायेंगे किन्तु जिम्मेदार खाद्य विभाग है कि इतने बड़े पैमाने पर मिलावटखोरी करने वाले दुकानदारों का जांच के नाम पर खानापूर्ति कर रहा है और लोगों की जिन्दगी के प्रति गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाते हुए अपनी जेब भरने में तुला हुआ है।

कोरांव क्षेत्र के नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित किराने की दुकान सहित छोटे बड़े होटलों पर मिलावटखोरी का धंधा बेखौफ़ फल फूल रहा है जो बिना लाइसेंस के ही दुकान चलाकर ग्राहकों से मिलावटी खाद्य पदार्थों के बदले मोटी रकम ऐंठ रहे हैं। एक ओर जहां किराना दुकानदार एक्सपायरी सामानों के पैकेटों को फाड़कर मिलावटी मसालों के साथ तेल गुड़ व कई अन्य खाद्य सामग्रियों को बेंच ग्राहकों को मौत के मुंह में धकेल रहा है वहीं दूसरी ओर होटल संचालकों द्वारा दूध खोवा में व्यापक पैमाने पर मिलावटखोरी कर जहरीली मिठाईयों के साथ खोवा की बेखौफ़ बिक्री की जा रही है। बीते दिन खाद्य विभाग द्वारा इलाके के कुछ बाजारों में छापामारी तो की गई किन्तु लोगों की मानें तो यह छापामारी त्योहार पूर्व महज खानापूर्ति रही जो अनियमितता पाये जाने के बाद भी सुविधा शुल्क के कीचड़ में गिर पड़े और दुकानदारों को मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री के लिए बेखौफ़ बना गये। इलाकाई सम्भ्रान्तों ने स्थानीय प्रशासन सहित जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मिलावटी खाद्य पदार्थों के विक्रेताओं के विरुद्ध सघन जांच अभियान चलाकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है जिससे लोगों की जिन्दगी को असामयिक मौत से बचाया जा सके।