खुले में शराब पीने वाले 276 शराबी पहुंचे हवालात
खुले में शराब पीने वाले 276 शराबी पहुंचे हवालात
जिले में खुले आसमान के नीचे सार्वजनिक स्थानों पर चल रही ओपन बारो के खिलाफ पुलिस ने गुरुवार को भी देर शाम दो घंटे तक विशेष अभियान चलाया। पुलिस उपायुक्तों के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्र तथा ट्रांस हिंडन क्षेत्र में चले इस अभियान में कुल 276 शराबी पकड़े गए जो खुले में शराब पी रहे थे। कोई गाड़ी के बोनट पर रखकर,कोई छत पर तो कोई गाड़ी के अंदर तो कोई शराब के ठेके के आसपास कोने में सूनसान तो कोई सड़क के किनारे सार्वजनिक स्थानों पर बेख़ौफ़ होकर शराब पी रहा था। पिछले कई दिनों से पुलिस द्वारा चलाये जा इस विशेष अभियान में अभी तक डेढ़ हजार से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा ने निर्देश दिए थे कि शाम को कानून व्यवस्था चुस्त और दुरुस्त रखने के लिए शराब के ठेकों के आसपास विशेष अभियान चलाया जाए। इसी क्रम में नगर जोन पुलिस कमिश्नरेट के विभिन्न थाना क्षेत्रों में तक शराब ठेकों के आसपास व सड़क के किनारे सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करने वाले व्यक्तियों की चेकिंग का एक सघन अभियान चलाया गया, जिसमें ऐसे 276 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया जो सार्वजनिक रूप से खुलेआम सड़क पर शराब पी रहे थे। जिससे वहां आने जाने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, सभी को हिरासत में लेकर थाने लाया गया व उनका मेडिकल कराते हुए 34 पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान किया गया।
ग्रामीण जोन में इस खास अभियान में कुल 165 लोग पकड़े गए। इसमें थाना लोनी- 16, थाना ट्रोनिका सिटी-08, थाना अंकुर विहार-10,थाना लोनी बॉर्डर-15,थाना मसूरी-15,थाना मुरादनगर-20, थाना मोदीनगर-11,थाना निवाड़ी-10, थाना भोजपुर-15, थाना वेव सिटी-17,थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक-28, कुल- 165 व्यक्तियों के विरुद्ध 34 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही अमल में लाई गयी ।
ट्रांस हिण्डन जोन में चले अभियान में कुल 111 लोग पकड़े गए। थाना इन्दिरापुरम – 23, कौशाम्बी – 08, खोड़ा – 12, साहिबाबाद – 15, लिंकरोड – 13, शालीमार गार्डन – 21, टीलामोड़ – 19, कुल – 111 व्यक्तियों के विरुद्ध 34 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही अमल में लाई गयी ।