मूकबधिर खेल प्रतियोगिताएं : अर्चना, बरेली के विमल व गोरखपुर के आदर्श ने जीते स्वर्ण
मूकबधिर खेल प्रतियोगिताएं : अर्चना, बरेली के विमल व गोरखपुर के आदर्श ने जीते स्वर्ण
लखनऊ, 21 नवम्बर । केडी सिंह बाबू स्टेडियम में चल रही उत्तर प्रदेश मूकबधिर खेलों के तीसरे दिन चार मैच खेले गये। इसमें खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किये। हल्की ठंड के बीच खिलाड़ियों ने खेल मैदान में जमकर पसीने बहाये। इसे देखकर खेल प्रेमी दिनभर रोमांचित होते रहे।
महिला सिंगल टेबिल टेनिस में अर्चना, पुरुष टेबिल टेनिस में बरेली के विमल शर्मा, बैडमिंटन पुरुष सिंगल में गोरखपुर के आदर्श श्रीनात ने स्वर्ण पदक जीते। वहीं डबल पुरुष बेडमिंटन में पारथ अग्रवाल और दीपांशु वर्मा की जोड़ी ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। वहीं टेबिल टेनिस में नेहा सोनकर ने सिल्वर और किरन भगत ने ब्राज मेडल पर कब्जा किया। टेबिल टेनिस पुरुष में सिल्वर लखनऊ के शिवम सिंह व ब्रांज बरेली के राहुल यादव ने जीता। बेडमिंटन पुरुष डबल में सिल्वर लखनऊ के पंकज सिंह व तन्मय तिवारी, ब्रांज कानपुर के मनोज कुमार साहू और शिवम गुप्ता की जोड़ी व शाहजहांपुर के मोहम्मद अफरोज खान व शैयद फैजल की जोड़ी ने जीता।