"माघ मेला पुलिस लाइन" प्रयागराज के मानसरोवर सभागार में "पुलिस प्रशिक्षण शिविर 2020-21" का शुभारंभ
पुलिस प्रशिक्षण शिविर 2020-21 का शुभारंभ
"माघ मेला पुलिस लाइन" प्रयागराज के मानसरोवर सभागार में "पुलिस प्रशिक्षण शिविर 2020-21" का शुभारंभ एडीजी जोन प्रयागराज प्रेम प्रकाश द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया | इस दीप प्रज्वलन के अवसर पर माघ मेला को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु ड्यूटी में लगे प्रशिक्षुओं को संबोधित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए |
इसी क्रम में पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र, प्रयागराज कवीन्द्र प्रताप सिंह द्वारा यह जानकारी दी गयी कि मेले में आये हुए समस्त पुलिस बल को भीड़ नियंत्रण/आपदा प्रबंधन/जल पुलिस व मेला क्षेत्र के बारे में प्रशिक्षण दिया गया | मेले में नियुक्त पुलिस बल को प्रशिक्षण दो रूपों (इनडोर एवं आउटडोर ) में दिया जाता है | आउटडोर प्रशिक्षण से उनको शारीरिक रूप से फिट रखने के साथ-साथ उन्हें साफ्ट स्किल के सबंध में भी प्रशिक्षित किया जाता है एवं पुलिस बलों के दैनिक कार्यो में उपयोगी सभी विषयों की ट्रेनिंग दी जाती है |
पुलिस महानिरीक्षक रेंज प्रयागराज द्वारा बताया गया कि मेले में विभिन्न विभाग अपनी-अपनी सेवाएं देते है, अतः इसी क्रम में पुलिस बल भी भिन्न-भिन्न विभागों से अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित करके अपनी सेवाएं देती है |
आईजी रेंज प्रयागराज द्वारा यह भी बताया गया कि कोविड के समय मेले को सकुशल सम्पन्न कराना यद्यपि एक चुनौती है , परन्तु फिर भी कोविड के संक्रमण से बचाव करते हुए मेले को सकुशल सम्पन्न कराना हमारी प्राथमिकता है | जिसके लिए मेले में नियुक्त समस्त पुलिस बल को निर्देशित किया गया है कि कोविड का टेस्ट कराकर ही मेले में आगमन करें तथा मेले के दौरान भी बीच-बीच मे स्वास्थ्य विभाग द्वारा इनका कोविड टेस्ट कराया जाएगा एवं मेले में लगातार सेनेटाईजेशन कराया जाता रहेगा तथा मास्क/सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा |
इसके साथ-साथ टास्क फोर्स का गठन कर पुलिस विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम मिलकर एक साथ कार्य करेगी तथा फर्स्टएड की सुविधा भी उपलब्ध कराती रहेगी, जिससे मेले में आये हुए श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े तथा मेले को सकुशल सम्पन्न कराया जा सके |
इस अवसर पर डीआईजी/एसएसपी प्रयागराज, नोडल अधिकारी माघ मेला, पुलिस अधीक्षक प्रोटोकॉल एवं मेले से सम्बंधित समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे |