राज्य सरकार करे पूर्ण लॉकडाउन पर विचार- इलाहाबाद HC
उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने योगी सरकार से पूर्ण लॉकडाउन लगाने पर विचार करने का निर्देश दिया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सरकार को ट्रैकिंग, टेस्टिंग व ट्रीटमेंट योजना में तेजी लाने का भी निर्देश दिया है। कोर्ट ने खुले मैदानों में अस्थायी अस्पताल बनाकर कोरोना पीड़ितों के इलाज की व्यवस्था का भी निर्देश दिया है। इस मामले की सुनवाई 19 अप्रैल को होगी। कोर्ट ने कहा कि सड़क पर कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के दिखाई न दे, अन्यथा कोर्ट पुलिस के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई करेगी।
अर्थव्यवस्था पर तीखी टिप्पणी करते हुए कोर्ट ने कहा कि जीवन रहेगा तो दोबारा स्वास्थ्य ले सकेंगे, अर्थव्यवस्था भी दुरूस्त हो जाएगी। विकास व्यक्तियों के लिए है जब आदमी ही नहीं रहेंगे तो विकास का क्या अर्थ रह जाएगा।