नारदा घोटाले में TMC नेताओं की गिरफ्तारी पर भड़की ममता बनर्जी

नारदा घोटाले में TMC नेताओं की गिरफ्तारी पर भड़की ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद अब फिर से नारदा स्टिंग टेप केस की जांच शुरू हो गई है। इस घोटाले के आरोपी कैबिनेट मंत्री फिरहाद हकीम, कैबिनेट मंत्री सुब्रत मुखर्जी, TMC विधायक मदन मित्रा और पूर्व बीजेपी नेता सोवन चटर्जी के घर पर CBI ने छापेमारी की है। पूछताछ के बाद इन चारों नेताओं को गिरफ्तार कर लिया है। अपने नेताओं की गिरफ्तारी पर भड़की पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी CBI दफ्तर पहुंच गई है। ममता बनर्जी ने कहा कि इन चार नेताओं को गिरफ्तार कर रहे हैं तो मुझे भी गिरफ्तार करना पड़ेगा, राज्य सरकार या कोर्ट के नोटिस के बिना इन चारों नेताओं को गिरफ्तार नहीं कर सकते हैं। वहीं स्पीकर बिमान बनर्जी ने कहा कि अगर गिरफ्तारी की जाती है तो वह असंवैधानिक होगी, क्योंकि हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार किसी विधायक को गिरफ्तार करने से पहले स्पीकर से इजाजत ली जाती है, लेकिन मुझसे कोई इजाजत नहीं ली गई।