बेगूसराय में बेखौफ बदमाशों ने सेना के जवान को गोली मार कर फेंका, हालत चिंताजनक
बेगूसराय में बेखौफ बदमाशों ने सेना के जवान को गोली मार कर फेंका, हालत चिंताजनक
बेगूसराय, 07 नवंबर। बिहार के बेगूसराय में बेखौफ बदमाशों ने सेना के एक जवान को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बदमाशों ने गोली मारने के बाद सेना के जवान को मरा समझ कर फेंक दिया, लेकिन उसने हिम्मत करके मोबाइल के माध्यम से परिजनों को सूचना दे दिया। जिसके बाद एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव के समीप की है। घायल जवान रघुनाथपुर निवासी दिनेश यादव के पुत्र रामरतन कुमार है।
बताया जाता है कि अंबाला में पोस्टेड सेना का जवान रामरतन पर्व-त्यौहार को लेकर चार नवंबर को छुट्टी लेकर अपने गांव आया हुआ था। बीती रात वह काली मेला देखने गया, मेला देखकर घर वापस लौटने के दौरान रघुनाथपुर के पास अपराधियों ने सेना के जवान को घेरकर गोली मार दिया। गोली मारने के बाद चारों बदमाश वहां से फरार हो गए। गोली लगने के बावजूद जवान ने अपने मोबाइल के माध्यम से परिजन को इसकी सूचना दिया। इसके बाद आनन-फानन में परिजन मौके पर पहुंच कर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
परिजन ने बताया कि रिश्ते के भगीना ने इस घटना को अंजाम दिया है। परिजन का कहना कि आरोपी लगातार जवान से 20 लाख की रंगदारी की मांग कर रहा था। इसके पहले बाइक छीन लिया गया था, जिसका अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। इसी बीच बीती रात रामरतन काली पूजा का मेला देखकर अपने घर लौट रहा था। तभी रोशन कुमार और सौरभ कुमार अपने अन्य दो सहयोगी के साथ मिलकर रघुनाथपुर के पास घेर लिया और हथियार के बल पर रंगदारी की मांग की। विरोध करने पर गोली मार दिया और मरा समझ कर चारों अपराधी मौके से फरार हो गए लेकिन जवान ने हिम्मत का परिचय देते हुए अपने मोबाइल के माध्यम से परिजन को फोन दिया, परिजन मौके पर पहुंचकर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां स्थिति चिंताजनक बनी हुई। साहेबपुर कमाल थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि रात में मेला देखकर घर लौटने के दौरान आर्मी जवान को गोली मारकर घायल होने की सूचना मिली है। अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।