4 घंटे में 80 लाख कोरोना वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन

4 घंटे में 80 लाख कोरोना वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन

18 साल से ऊपर के सभी लोग एक मई यानी शनिवार से कोरोना की वैक्सीन लगा सकते हैं। इसके लिए आज से यानी बुधवार से कोविन और दूसरे ऐप के जरिए लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया। पहले दिन सिर्फ 3 घंटे में 80 लाख लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। शुरुआत में कोविन वेबसाइट में दिक्कत आ रही थी लेकिन थोड़ी देर बाद ठीक होने के बाद लोगों ने तेजी से अपना रजिस्ट्रेशन शुरू किया। और देखते ही देखते रात के आठ बजे तक 79 लाख 65 हजार 720 लोगों ने वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया। जो भी लोग कोरोना की वैक्सीन लेना चाहते हैं वे 
www.cowin.gon.in/home पर जाकर "register/sign-in" विकल्प पर क्लिक कर आगे प्रोसेस कर सकते हैं।