गुजरात में 'तोउते' तूफान से तबाही, 45 की मौत

गुजरात में 'तोउते' तूफान से तबाही, 45 की मौत

चक्रवाती तूफान तोउते से गुजरात में सबसे ज्यादा तबाही हुई है। तूफान तोउते से गुजरात में 45 लोगों की मौत हुई है। जबकि 17 हजार मकान गिरे हैं और 2 लाख से ज्यादा पेड़ टूट गए हैं। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तूफान प्रभावित गुजरात और दीव का हवाई सर्वेक्षण किया। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने मुताबिक पिछले 3 दिन से पूरा प्रशासन तैयारियों में लगा हुआ था इसी वजह से हालात नियंत्रण में हैं। चक्रवात तूफान से सबसे ज्यादा सौराष्ट्र का इलाका प्रभावित हुआ है जहां 15 लोगों की मौत हुई है। सोमवार को आए तूफान से भावनगर और गिर सोमनाथ में 8-8 लोगों की मौत हुई है जबकि अहमदाबाद में 5 लोगों की मौत हुई है।

राहत और पुनर्वास के काम में NDRF की टीम लगी हुई है। उसके मुताबिक 24 लोगों की मौत तूफान के दौरान दीवारें गिरने से हुई हैं।