पुलवामा मुठभेड़ में एक आतंकी ढ़ेर, एक जवान शहीद, मुठभेड़ जारी

पुलवामा मुठभेड़ में एक आतंकी ढ़ेर, एक जवान शहीद, मुठभेड़ जारी

पुलवामा मुठभेड़ में एक आतंकी ढ़ेर, एक जवान शहीद, मुठभेड़ जारी

पुलवामा, 2 जुलाई । पुलवामा जिले के हांजन इलाके में गुरूवार देर रात से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने शुक्रवार सुबह एक आतंकी को मार गिराया है। इस मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हो गया है। शहीद जवान की पहचान सेना की 44 राष्ट्रीय राइफल के हवलदार काशी के रूप में की गई हैं। माना जा रहा है कि अभी और आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हुए है जिससे मार गिराने के लिए सुरक्षाबलों द्वारा अभियान जारी है। इसी बीच प्रशासन ने जिले में इंटरनेट सेवा को भी बंद कर दिया है।
जानकारी के अनुसार पुलवामा जिले के हांजन, राजपोरा इलाके में स्वचालित हथियारों से लैस तीन से चार आतंकी गुरूवार रात को देखे गए। आतंकियों की मौजूदगी का पता चलते ही पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर गांव की घेराबंदी शुरू कर दी। इस दौरान देर रात के बाद आतंकियों ने सुरक्षाबलों की घेराबंदी तोड़ भागने के लिए उन पर गोलीबारी शुरू की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है जबकि इस दौरान एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल जवान को सेना के 92 बेस अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर जवान ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

माना जा रहा है कि अभी और आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हुए है जिससे मार गिराने के लिए सुरक्षाबलों द्वारा अभियान जारी है। खबर लिखे जाने तक सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड जारी थी।