आम बजट वर्ष 2022-23 : पीएम ई-विद्या के 'वन क्लास, वन टीवी चैनल' कार्यक्रम को 12 से 200 टीवी चैनलों तक बढ़ाया जाएगा

डिजिटल विश्वविद्यालय का किया जाएगा गठन

आम बजट वर्ष 2022-23 : पीएम ई-विद्या के 'वन क्लास, वन टीवी चैनल' कार्यक्रम को 12 से 200 टीवी चैनलों तक बढ़ाया जाएगा

नई दिल्ली, 01 फरवरी । केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को लोकसभा में आम बजट 2022-23 पेश करते हुए कहा कि महामारी के कारण स्कूली बच्चों की औपचारिक शिक्षा के नुकसान की भरपाई के लिए सरकार डिजिटल और ऑन-एयर मोड की ओर रुख कर रही है।



सीतारमण ने अपने बजट भाषण में आगे कहा कि प्रधानमंत्री ई-विद्या स्कीम के ‘वन क्लास, वन टीवी चैनल’ कार्यक्रम को 12 से 200 टीवी चैनलों तक विस्तारित किया जाएगा। इससे सभी राज्य कक्षा एक से 12वीं तक क्षेत्रीय भाषाओं में पूरक शिक्षा प्रदान करने में सक्षम होंगे ।



उन्होंने एक डिजिटल विश्वविद्यालय के गठन की घोषणा करते हुए कहा कि सरकार देशभर के युवाओं को ऑनलाइन कौशल कार्यक्रम मुहैया कराएगी। उन्होंने कहा कि यह अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी।