दिशा छात्र संगठन की ओर से इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रसंघ भवन पर विरोध प्रदर्शन

दिशा छात्र संगठन की ओर से इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रसंघ भवन पर विरोध प्रदर्शन

दिशा छात्र संगठन की ओर से इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रसंघ भवन पर विरोध प्रदर्शन

दिशा छात्र संगठन की ओर से इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रसंघ भवन पर विरोध प्रदर्शन करके कोविड-19 के संकट के दौरान चुनावी रैलियां करके कोविड से बचाव के प्रोटोकॉल की धज्जियाँ उड़ाने वाले नेताओं पर मुक़दमा दर्ज़ करने की माँग की गई। दिशा छात्र संगठन के अविनाश ने कहा कि पूरे देश में कोविड महामारी कर मद्देनज़र तमाम शिक्षण संस्थाओं को बंद कर दिया गया है। कार के भीतर लेकिन दूसरी ओर तमाम चुनावी पार्टियों के नेता चुनावी रैलियां आयोजित करके लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। कोरोना महामारी के पहले चरण के बाद पूरे देश में स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने, अगले चरण के लिए पहले से ही तैयारी करने और सावधानी बरतने की ज़रूरत थी।इसका नतीज़ा यह है कि आज जब फिर से कोरोना की दूसरी लहर फैल रही है तो लोगों को उनके हाल पर छोड़ा जा रहा है। देश में जगह-जगह अस्पतालों में लोगों को जगह नहीं मिल रही है, लेकिन लोगों की चिन्ता करने की बजाय सत्ताधारी पार्टी के नेता हजारों लोगों की भीड़ जुटाकर रैलियाँ कर रहे हैं। एक तरफ़ उत्तर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगाया जा रहा है, दूसरी ओर उत्तराखण्ड में कुम्भ मेले जैसे आयोजनों को छूट दी जा रही है। दिशा छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने माँग की कोविड से बचाव के मानकों की धज्जियाँ उड़ाकर रैलियाँ करने में लगे नेताओं पर धारा 188 के तहत मुक़दमा क़ायम किया जाए।


प्रदर्शन में धर्मराज, अविनाश, शिवा, अंजलि, नीशु, अभिषेक, चन्द्रप्रकाश, मोनिस, अमित आदि शामिल रहे।