अभाविप काशी प्रांत मंत्री ने स्थापना दिवस को लेकर बनायी योजना

अभाविप काशी प्रांत मंत्री ने स्थापना दिवस को लेकर बनायी योजना

प्रयागराज, 05 जुलाई । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी प्रान्त की प्रान्त मंत्री साक्षी सिंह ने सोमवार को कार्यकर्ताओं संग 09 जुलाई को होने वाले परिषद के स्थापना दिवस के कार्यक्रम व छात्रसंघ बहाली को लेकर योजना एवं रचना बनाई।

अभाविप काशी प्रांत कि प्रांत मंत्री साक्षी सिंह का सोमवार को प्रयागराज में प्रवास रहा। कार्यकर्ताओं ने प्रांत मंत्री को कार्यालय पर पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान प्रांत मंत्री ने प्रयाग महानगर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस के कार्यक्रम, छात्रा कार्य व इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ बहाली को लेकर योजना रचना बनाई।



उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद समाज के विपरीत परिस्थितियों में तत्परता के साथ खड़ी रही। प्रयागराज के कार्यकर्ताओं ने कोविड-19 के दौरान बहुत से सेवा कार्य किए, जब पूरा प्रदेश लॉकडाउन से जूझ रहा था तो परिषद के कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंदों को भोजन कराने का कार्य किया। सेवा बस्तियों में जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने के साथ भोजन पैकिट, मास्क, सैनिटाइजर वितरण का भी कार्य किया।

उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ बहाली को लेकर कहा कि विद्यार्थी परिषद का हमेशा से छात्रसंघ को लेकर स्टैंड क्लियर है। परिषद छात्रसंघ को पुनः बहाल करने की मांग करता है और बहुत जल्द छात्रसंघ के मुद्दे पर विश्वविद्यालय प्रशासन को विद्यार्थी परिषद का प्रतिनिधिमंडल ज्ञापन सौपेगा। इसके बाद भी अगर छात्रसंघ बहाल नहीं होता तो विद्यार्थी परिषद आंदोलन के लिए बाध्य होगी।

<div id="M687099ScriptRootC1106595">
</div>

इस दौरान रोली मौर्य, महानगर उपाध्यक्ष डॉ विकास कुमार, महानगर मंत्री अनुपम त्रिपाठी, विभाग संगठन मंत्री प्रभाकर, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य पुष्कर मौर्य, कृष्ण बलराम, शिवम आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।