हादसों से सबक कब लेगा इफको प्रशासन
सत्यम तिवारी
फूलपुर:- बायलर फटने से होने वाली मौत अब फूलपुर स्थित इफको प्लांट के लिए नई व अप्रत्याशित नहीं रही, आये दिन होने वाली यह घटना व्यवस्था में बड़ी झोल की ओर संकेत करती है कम्पनी के जिम्मेदार अधिकारी सिर्फ घटना की जांच का आदेश देकर अपनी जिम्मेदारियों की इतिश्री कर लेते हैं जिससे मजदूरों के मरने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है
प्रयागराज जनपद के फूलपुर तहसील क्षेत्र में लगा इफको प्लांट में मंगलवार की दोपहर बायलर फटने का बड़ा हादसा हुआ जिसमें आस पास मौजूद दर्जनों मजदूर जद में आ गये जोरदार धमाके के साथ उठे धूल और गैस के गुबार में गरीब मजदूरों को कुछ सोचने और समझने के साथ भागने का भी मौका नहीं मिला पलक झपकते ही मजदूरों को मौत के मंजर ने अपने आगोश में ले लिया धमाके के साथ ही मजदूरों की चीख और चित्कार उठने लगी हादसे के बाद शुरू हुई वही आश्वाशनों की पुरानी परंपरा सूचना के बाद पुलिस प्रशासन व जिला तथा इफको प्रशासन में हडकंप मच गया घायलों को तत्काल प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती कराया गया इफको प्रशासन व जिला प्रशासन ने दो मजदूरों के मौत की घोषणा की दर्जनों घायल मजदूरों की हालचाल लेने जिलाधिकारी प्रयागराज अस्पताल में देखने गये इफको तथा जिला प्रशासन की ओर से घटना की गहन जांच कराये जाने का निर्देश दिया गया इफको प्लांट में अमोनिया रिसाव और बायलर फटने की घटना आम हो गयी है महीने भर पूर्व अमोनिया रिसाव की घटना तथा उससे पूर्व बायलर फटने की घटना हुई थी उस समय भी जिम्मेदार अधिकारियों ने जांच के आदेश दिये थे जो अभी तक लंबित है जांच पूरी होने से पहले पुनः घटना हो जाना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं इफको प्लांट में अमोनिया रिसाव हो या बायलर फटने की घटना बली मजदूरों की चढ़ती है जिम्मेदार अधिकारी या जिला प्रशासन को इन मजदूरों की मौत से क्या लेना देना, रही घटना की जांच तो उसके लिए भी कोई आफत थोड़े भी आयी है कि जल्दी से रिपोर्ट दे दी जाय इस तरह आये दिन हो रही घटना का कारण और निदान इसके बारे में अधिकारियों की रिपोर्ट आने तथा जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्यवाही होने तक तो इस घटना की कितनी बार पुनरावृत्ति होगी प्लांट से जुड़े कुछ लोगों ने बताया कि जिम्मेदार अधिकारी अपने लाभ के कारण मजदूरों की मौत पर गम्भीर नहीं है मजदूरों की मौत पर लाख रुपये और फिर वही मजदूरी की नौकरी देकर अपनी जिम्मेदारी की इतिश्री कर दे रही है इतनी सस्ती जिदंगी पर कितने लोग गंभीर होंगे।