उत्तर प्रदेश में कोरोना के केस में रिकॉर्ड 56% की कमी

उत्तर प्रदेश में कोरोना के केस में रिकॉर्ड 56% की कमी

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक राज्य में कोरोना के मामलों में रिकॉर्ड कमी दर्ज की गई है। ये आंकड़ा 56 प्रतिशित पहुंच गया है। जबकि रिकवरी रेट 90.6 प्रतिशत पहुंच गया है। उत्तर प्रदेश में कोरोना के 24 घंटे में 8 हजार 737 नए मामले सामने आए हैं। जबकि कोरोना से 255 लोगों की मौत हुई। पॉजिटिविटी दर की बात करें तो वो 3.2 प्रतिशत हो गया है। राज्य में अबतक 1 करोड़ 19 लाख 42 हजार 983 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है वहीं 32 लाख 81 हजार 544 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है।

मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक अबतक 18-45 साल के बीच आने वाले 5 लाख 27 हजार 193 लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।