आईईआरटी की प्रवेश परीक्षा का परिणाम 19 जुलाई को
आईईआरटी की प्रवेश परीक्षा का परिणाम 19 जुलाई को
प्रयागराज, 18 जुलाई। आईईआरटी में नए सत्र में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा के बाद एडमिशन की तैयारी शुरू हो गई हैं। प्रवेश परीक्षा 2023 का परिणाम ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.आईईआरटीइंट्रेंस.इन’ पर देख सकते हैं। इसके बाद प्रवेश के लिए काउंसलिंग होगी। इस बार डिप्लोमा इंजीनियरिंग के 13 ब्रांचों के सापेक्ष 975 सीटों पर प्रवेश लिया जाएगा।
परीक्षा सचिव उमाशंकर वर्मा ने मंगलवार को बताया कि डिप्लोमा इंजीनियरिंग के लिए 30 जून को और मैनेजमेंट पाठ्यक्रमों के लिए 03 जुलाई को प्रवेश परीक्षा हुई थी। आईईआरटी में डिप्लोमा इंजीनियरिंग के 13 ब्रांचों की पढ़ाई होती है। इलेक्ट्रिकल, सिविल, सिविल कंट्रेक्शन टेक्नोलॉजी, सिविल पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रानिक्स, इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल ऑटोमोबाइल, मैकेनिकल पॉवर प्लांट, मैकेनिकल प्रोडक्शन, मैकेनिकल रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशन, मैकेनिकल टूल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल ट्यूबवेल इंजीनियरिंग, प्लास्टिक इंजीनियरिंग ब्रांचों में 75-75 सीटें तय की गई हैं।
संस्थान के निदेशक डॉ. विमल मिश्र ने बताया कि प्रवेश की तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रवेश परीक्षा 2023 का परिणाम वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। इसके बाद प्रवेश के लिए काउंसिलिंग शुरू कर दी जाएगी।