पीडीए ने नैनी स्थित फ्लैटों को अवैध कब्जा धारकों से कराया मुक्त
पीडीए ने नैनी स्थित फ्लैटों को अवैध कब्जा धारकों से कराया मुक्त
प्रयागराज, 18 जुलाई । प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने नैनी स्थित मानस विहार आवास योजना के अंतर्गत रिक्त फ्लैटों को आज अवैध कब्जा धारकों से खाली कराकर ताला बन्द किया गया।
मंगलवार को पीडीए के उपाध्यक्ष अरविन्द कुमार चौहान के निर्देश पर एस.के उपाध्याय विशेष कार्याधिकारी के नेतृत्व में तीन अवर अभियंताओं श्रीरंग दूबे, संजय जैन एवं अनिल कुमार सिंह के साथ अतिक्रमित रिक्त फ्लैटों को खाली कराया गया।
जोनल अधिकारी का कहना है कि पीडीए द्वारा बहुमंजिली फ्लैटों-प्राधिकरण की अर्जित भूमि पर अवैध कब्जा हटाने की कार्यवाही जारी रहेगी। जोनल अधिकारी ने यह भी बताया कि इस दौरान अमरनाथ झा मार्ग पर किरन राय एवं जवाहर लाल नेहरू रोड पर रमेश कुमार के अवैध भवन को सील किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय सुपरवाइजर एवं पवर्तन बल के साथ थाना नैनी के सुरक्षा बल भी मौजूद रहे।