12 और 13 अगस्त को होगी यूपी कैटेट प्रवेश परीक्षा
कानपुर के आठ केन्द्रों पर आयोजित होगी परीक्षा, 5053 अभ्यर्थी होंगे शामिल
कानपुर, 10 अगस्त । उत्तर प्रदेश के चारों कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालयों के लिए आयोजित होने वाली यूपी कैटेट प्रवेश परीक्षा 12 और 13 अगस्त को होने जा रही है। प्रवेश परीक्षा कानपुर के आठ केन्द्रों में आयोजित होगी, जिसमें 5053 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) कानपुर समेत प्रदेश के चारों कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए यूपी कैटेट प्रवेश परीक्षा (2021) 12 एवं 13 अगस्त को होगी। मंगलवार को सीएसए के कुलपति डा. डीआर सिंह ने परीक्षा को लेकर बैठक की। उन्होंने बताया कि इस वर्ष यूपी कैटेट प्रवेश परीक्षा 2021 का आयोजन सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ द्वारा कराया जा रहा है। सीएसए के कुलसचिव डॉ सर्वेंद्र कुमार ने बताया कि कानपुर में कुल आठ केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। जिनमें स्नातक स्तर पर 12 अगस्त को कुल 4081 तथा 13 अगस्त को परास्नातक एवं पीएचडी स्तर की कुल अभ्यर्थी 902 तथा एमबीए में कुल 70 अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होंगे। उन्होंने बताया कि 12 अगस्त को स्नातक की प्रवेश परीक्षा प्रातः 9:00 से 12:00 बजे तक आठ केंद्रों पर, तथा परास्नातक की प्रवेश परीक्षा 13 अगस्त को प्रातः 9:00 से 12:00 बजे तक दो केंद्रों पर,एवं पीएचडी की 13 अगस्त को प्रातः 9:00 से 12:00 बजे तक एक केंद्र पर आयोजित की जाएगी। जबकि एमबीए की 13 अगस्त को प्रवेश परीक्षा अपराहन 3:00 से 5:00 तक एक केंद्र पर आयोजित कराई जाएगी।
विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ खलील खान ने बताया कि प्रवेश परीक्षा से संबंधित समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने बताया कि कुलसचिव एवं उनकी टीम द्वारा कानपुर के समस्त केंद्रों का भ्रमण कर प्रवेश परीक्षा से संबंधित हो रही तैयारियों का जायजा लिया है।