कैंट रेलवे स्टेशन पर 01 करोड़ 84 लाख विदेशी करेंसी के साथ युवक पकड़ाया

इनकम टैक्स, कस्टम सहित अन्य खुफिया एजेंसियों ने युवक से देर तक पूछताछ की

वाराणसी, 01 जनवरी । आंग्ल नववर्ष के पहले दिन सोमवार को वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को 01 करोड़ 84 लाख 29 हजार 984 रुपये विदेशी करेंसी के साथ पकड़ा। युवक करेंसी लेकर बोधगया से लखनऊ जा रहा था।

जीआरपी थाने में युवक से देर तक इनकम टैक्स, कस्टम, सहित अन्य खुफिया एजेंसियों के अफसरों ने पूछताछ की। पूछताछ के बाद युवक को प्रयागराज ले जाया गया। जहां पकड़े गए युवक मथुरा बाजार जिला बलरामपुर निवासी संदीप कुमार से ईडी भी पूछताछ करेगी।

संदीप कुमार ने अफसरों को बताया कि वह मनी ट्रांसफर करने वाली एक कंपनी में काम करता है। सीओ जीआरपी कुंवर प्रभात सिंह ने मीडिया कर्मियों को बताया कि सूचना मिली थी कि एक यात्री के पास काफी विदेशी करेंसी है। यात्री हॉल के पास से जीआरपी ने यात्री को पकड़ लिया। युवक के पास से अमेरिका, सिंगापुर, थाईलैंड, रसिया, आस्ट्रेलिया, हांगकांग, चीन की करेंसी बरामद हुई। युवक रुपयों से सम्बंधित कागजात नहीं दिखा पाया।

पूछताछ में बताया कि बोधगया और लखनऊ में कंपनी का कार्यालय है। वह गया से वाराणसी तक बस से आया था और कैंट स्टेशन से ट्रेन से लखनऊ जाने वाला था। सीओ ने बताया कि बरामद करेंसी की सूचना आयकर, कस्टम, डीआरआई, एटीएस और ईडी, आईबी को दी गई। सभी एजेंसियों ने यात्री से पूछताछ की है।