सपा सरकार में काम का अर्थ था शिलान्यास : सिद्धार्थनाथ
योगी के मंत्री बोले, अब डबल इंजन की सरकार शिलान्यास के साथ लोकार्पण भी कर रही है
लखनऊ, 15 दिसम्बर । समाजवादी शासनकाल में विकास का एक ही अर्थ था, शिलान्यास। उस काम का जनता के लिए क्या उपयोग है या वह जनता के लिए कितना उपयोगी होगा, यह कोई मानक नहीं था। इसका एकमात्र मानक यह होता था कि इससे अखिलेश या उनके लोगों को कितना लाभ होगा।
यह बातें उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बुधवार को जारी एक बयान में कही। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार जिस काम का शिलान्यास करती है उसका उद्घाटन भी करती है। डबल इंजन की सरकार और पिछली सरकारों में यही फर्क है। गोरखपुर का एम्स और खाद कारखाना इसके हालिया प्रमाण हैं, जिनका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था। हाल में ही इनका लोकार्पण भी प्रधानमंत्री ने ही किया।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि यही नहीं विकास के जो कार्य पहले की सरकारों की उपेक्षा के कारण दशकों से लंबित थे, उनकी भी प्राथमिकता तय कर समय से पैसा उपलब्ध कराकर भाजपा सरकार पूरा करा रही है। बाण सागर, अर्जुन सहायक और सरयू नहर जैसी परियोजनाएं इसका सबूत हैं।
उन्होंने कहा कि इन सभी परियोजनाओं का लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में प्रधानमंत्री मोदी कर चुके हैं। ऐसे में अखिलेश यादव की छटपटाहट, बौखलाहट स्वाभाविक है। अपने इस दावे से कि अमुक योजना की शुरुआत तो समाजवादी सरकार ने की थी, वह लोगों की हंसी का पात्र बन रहे हैं। उनके झूठ की कलई खुल रही है। आने वाले समय में उनकी बौखलाहट और बढ़नी तय है।