सत्ता के चरित्र परिवर्तन के लिए भारतीय जनता पार्टी को 2014 में किया था मतदान : महापौर
सत्ता के चरित्र परिवर्तन के लिए भारतीय जनता पार्टी को 2014 में किया था मतदान : महापौर
प्रयागराज,13 दिसंबर (हि.स.)। केन्द्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार के विकास कार्यो की चर्चा करते हुए शुक्रवार को संगम नोज पर महाकुंभ के औपचारिक शुभारंभ कार्यक्रम में महापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि आप ने वर्ष 2014 में नरेंद्र मोदी एवं भारतीय जनता पार्टी को मतदान किया था, वह सत्ता के चरित्र परिवर्तन करने के लिए दिया था।
उन्होंने कहा कि विश्व में सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब से केंद्र की सत्ता संभाली है उसके बाद से देश की आर्थिक, सांस्कृतिक एवं परम्परा लगातार मजबूत हुई है। इसके साथ ही सामाजिक परिवर्तन आया है। समाज में व्याप्त बुराइयों को भी दूर करने का पूरा प्रयास कर रहें है। प्रयागराज नगर में केन्द्र व राज्य की संयुक्त प्रयास से तीन सौ पार्को का जीर्णोद्धार कराया गया है। संगम क्षेत्र में स्थित सभी धार्मिक स्थलों का विकास तेजी हो रहा है। बड़े हनुमान मंदिर, सरस्वती कूप, अक्षयवट, नागवासुकी, समेत चारो तरफ विकास हो रहा है। प्रधानमंत्री आज 167 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।
प्रयागराज के संगम का सम्मान पूरे विश्व में बढ़ा है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पूरे देश का विकास हो रहा है। भारतीय जनता पार्टी लगातार कृतज्ञता के साथ काम कर रही है। उत्तर प्रदेश की जिम्मेदार जब से योगी आदित्यनाथ के हाथों में सत्ता सौपी है उसके बाद से लोग शांति है। आजादी के बाद से पहली बार दिव्य भव्य एवं डिजिटल कुंभ होने जा रहा है। पहले भी सरकारी आयी और चली गई। लेकिन उनका चरित्र कैसा था यह जगजाहिर है। लेकिन जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथ में सत्ता आयी है उसके चरित्र में काफी परिवर्तन है। गांव, गरीब किसान बगैर भेदभाव के साथ मजबूत किया जा रहा है। स्वच्छता, स्वास्थ्य,एवं आधुनिकता पर तेजी से कार्य किया जा रहा है।
---------------