विनेश फोगाट की बहनों ने बढ़ाया हौसला, बताया- मजबूत और हार न मानने वाली खिलाड़ी

विनेश फोगाट की बहनों ने बढ़ाया हौसला, बताया- मजबूत और हार न मानने वाली खिलाड़ी

विनेश फोगाट की बहनों ने बढ़ाया हौसला, बताया- मजबूत और हार न मानने वाली खिलाड़ी

नई दिल्ली, 07 अगस्त । भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक में महिला कुश्ती के 50 किग्रा भार वर्ग स्पर्धा के फाइनल से अयोग्य घोषित किए जाने के बाद पूरा देश उन्हें हिम्मत दे रहा है। हर कोई उनका हौसला बढ़ा रहा है। विनेश की चचेरी बहनों गीता फोगाट और बबीता फोगाट ने भी उनका हौसला बढ़ाते हुए उन्हें चैंपियन एवं एक मजबूत खिलाड़ी बताया।

बबीता फोगाट ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ''बहन विनेश फोगाट हर खिलाड़ी का ओलंपिक में पदक जीतना सपना होता है। आपका फाइनल में अयोग्य घोषित किया जाना फोगाट परिवार के लिए निजी तौर पर एवं देश के लिए सामान्य तौर पर बेहद निराशाजनक खबर है, परंतु आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप एक मजबूत और हार न मानने वाली खिलाड़ी हैं। आपने अब तक बहुत हीं शानदार प्रदर्शन किया है और आगे भी करेंगी। पूरा देश आपके साथ है। जय हिंद!!''

गीता फोगाट ने एक्स पर लिखा, ''बहन विनेश फोगाट आप हमारी गोल्डेन गर्ल हैं आपने जो किया है वो इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा। जिंदगी एक संघर्ष है और उस संघर्ष का नाम विनेश है। एक पल आप ओलंपिक के फाइनल में पहुंच कर इतिहास रच देती हैं और अगले ही पल में दुर्भाग्यपूर्ण सब कुछ हाथ से चला जाता है। बहन इस वक्त जो तकलीफ आप महसूस कर रही होंगी, उसका हम अंदाजा भी नहीं लगा सकते। हर सच्चे हिंदुस्तानी की आज आंखें नम हैं। चैंपियन हमेशा चैंपियन ही रहता है।''