गर्लफ्रेंड के बर्थडे पर आईफोन गिफ्ट देने के लिए घर में की चोरी, दबाेचा

गर्लफ्रेंड के बर्थडे पर आईफोन गिफ्ट देने के लिए घर में की चोरी, दबाेचा

नई दिल्ली, 07 अगस्त। द्वारका जिले के नजफगढ़ इलाके में गर्लफ्रेंड के बर्थडे पर उसको आईफोन गिफ्ट देने के लिए बेटे ने घर में रखे मां के जेवरात चोरी कर बेच ‌दिए। दोनों ज्वेलर से पैसे मिलने के बाद 15 वर्षीय नाबालिग ने आईफोन खरीद भी लिया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की तो हकीकत से पर्दा उठ गया।

पुलिस ने जेवरात खरीदने वाले एक ज्वेलर कमल वर्मा (40) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने नाबालिग से आईफोन व ज्वेलर से कुछ जेवरात बरामद किए है। पुलिस दूसरे ज्वेलर की तलाश कर रही है। पूछताछ के दौरान नाबालिग ने बताया कि वह कक्षा नौवीं का छात्र है। मां ने उसे पैसे देने से मना कर दिया था। इसलिए उसने चोरी की। पुलिस जूलर से पूछताछ कर रही है।

द्वारका जिले के डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि गत तीन अगस्त को शशि नामक एक महिला ने अपने घर में चोरी की शिकायत नजफगढ़ थाने में दी। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि गत दो अगस्त को उनके घर से लाखों रुपये के जेवरात पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई। स्थानीय पुलिस के अलावा जिले के अन्य स्टाफ को आरोपित को पकड़ने की जिम्मेदारी दी गई। पुलिस ने घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। पुलिस को फुटेज में कोई संदिग्ध दिखाई नहीं दिया।

इस पर पुलिस को शक घर के लोगों पर हुआ। जांच में पुलिस को पता चला कि वारदात के बाद इनका नाबालिग बेटा गायब है। पुलिस ने उसके दोस्तों व रिश्तेदारों से पूछताछ की तो पुलिस को पता चला कि उसने कुछ दिन पहले ही आईफोन खरीदा है। पुलिस का शक अब यकीन में बदल गया। पुलिस ने नाबालिग को पकड़ने के लिए कई जगहों पर छापेमारी की और उसे उसके घर से ही दबोच लिया। पुलिस ने उसके पास से आईफोन भी बरामद लिया। पूछताछ के दौरान नाबालिग ने अपना अपराध भी कबूल लिया।