महाकुंभ के भरद्वाज आश्रम में 16 जनवरी से शुरू होंगे विहिप के राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम

महाकुंभ के भरद्वाज आश्रम में 16 जनवरी से शुरू होंगे विहिप के राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम

महाकुंभनगर,11 जनवरी (हि.स.)। प्रयागराज महाकुंभ के मेला क्षेत्र स्थित सेक्टर 18 में बने भरद्वाज आश्रम में 16 जनवरी से विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम शुरू हो जायेंगे। विश्व हिन्दू परिषद के प्रवक्ता अशोक तिवारी ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि महाकुंभ में 16 जनवरी से लेकर 25 फरवरी तक भरद्वाज आश्रम में विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम होंगे।

अखिल भारतीय मातृशक्ति और दुर्गावाहिनी का तीन दिवसीए अभ्यास वर्ग 16 जनवरी से शुरू होगा। 19 जनवरी को उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड का मातृशक्ति सम्मेलन होगा।

प्रयाग में महाकुंभ के पावन अवसर पर 24 जनवरी को केन्द्रीय मार्गदर्शक मण्डल की बैठक होगी। 25 और 26 जनवरी को संत सम्मेलन होगा। इस दौरान अलग—अलग सत्रों में साध्वी सम्मेलन,निवासी संतों का सम्मेलन व संत सम्मेलन होगा।

अशोक तिवारी ने बताया कि 31 जनवरी से 05 फरवरी तक संस्कृत आयाम संगोष्ठी व सम्मेलन होगा। इसमें वेद विद्यालय के छात्र भी शामिल होंगे।