स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती विचाराधीन कैदी फरार

स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती विचाराधीन कैदी फरार

स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती विचाराधीन कैदी फरार

प्रयागराज, 22 मई । स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती विचाराधीन कैदी सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर रविवार सुबह फरार हो गया। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने उसके खिलाफ कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।



केन्द्रीय कारागार से सम्बद्ध विचाराधीन कैदी दीपक पाल पुत्र जगन्नाथ पाल प्रतापगढ़ जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र के मगैती गांव का मूल निवासी है। हाल पता नैनी कोतवाली क्षेत्र के पदम इन्कलेव डाडी है। सिविल लाइन पुलिस ने दुष्कर्म व अपहरण मामले में पुलिस ने छह मार्च को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। केन्द्रीय कारागार नैनी में उसकी तबियत खराब होने पर 18 मई को बीमारी के चलते केन्द्रीय कारागार के चिकित्सक की सलाह पर उपचार के लिए बन्दी रक्षकों ने उपचार के लिए उक्त अस्पताल में भर्ती कराया था। उसकी सुरक्षा में जेल के सुरक्षा कर्मी लगे हुए थे। रविवार सुबह वह बन्दी रक्षकों को धता बताकर भाग निकला। मामले की जानकारी होते ही पुलिस ने उसके खिलाफ कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की और उसकी तलाश शुरू कर दी है।