दोपहिया वाहन चोर गिरोह के सरगना समेत छह गिरफ्तार, दो दर्जन बाइक बरामद
दोपहिया वाहन चोर गिरोह के सरगना समेत छह गिरफ्तार, दो दर्जन बाइक बरामद
प्रयागराज,22 मई। दोपहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए रविवार को सिविल लाइंस एवं कर्नलगंज थाने की संयुक्त पुलिस टीम गिरोह के सरगना समेत छह सदस्यों को गिरफ्तार किया। टीम ने गिरोह की निशानदेही पर चोरी की दो दर्जन मोटरसाइकिल बरामद किया है। पुलिस ने बरामद की गई गाड़ियों की कुल कीमत लगभग बीस लाख रुपए बताई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि गिरोह का सरगना माण्डा थाना क्षेत्र के पयागपुर निवासी विवेक पाल पुत्र ओमप्रकाश बीएससी का छात्र है। इसका सहयोगी नैनी कोतवाली क्षेत्र के आईटीआई गेट निवासी मनीष कुमार पुत्र स्वर्गीय सूरज प्रकाश स्नातक का छात्र है जिसने मोटरसाइकिल पार्ट की दुकान खोली थी। दोनों ने मिलकर वाहन चोर गिरोह तैयार किया। गिरोह के सहयोग सदस्य मेजा थाना क्षेत्र के सिंकी खुर्द गांव निवासी इन्द्र बहादुर पाल पुत्र मुसई पाल, इसी का पड़ोसी विजय कुमार विन्द, कोरांव थाना क्षेत्र के तरांव गांव निवासी अर्जुन सिंह पुत्र रमाशंकर बिन्द, माण्डा थाना क्षेत्र के बरहा कला गांव निवासी धर्मेन्द्र कुमार बिन्द पुत्र स्वर्गीय मिट्ठू लाल हैं।
उक्त गिरोह के खुलासे के लिए नगर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में सिविल लाइंस प्रभारी निरीक्षक विरेन्द्र यादव एवं उनकी टीम तथा कर्नलगंज थानाध्यक्ष श्रीगोविन्द सिंह एवं उनकी टीम दो पहिया वाहन चोरी की घटनाओं पर काबू पाने के लिए लगे हुए थे। मुखबिर की सूचना पर उक्त गिरोह के सरगना समेत छह सदस्यों को रविवार को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने वाली दोनों टीमों को 25-25 हजार का इनाम दिया जाएगा।
टीम ने चोरी की दो दर्जन मोटरसाइकिलें बरामद की है और 16 गाड़ियों की बरामदगी का प्रयास जारी है। गिरोह के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। गिरोह में एक कबाड़ी भी प्रकाश में आया है। गिरोह का सरगना गाड़ियो का नकली आरसी भी तैयार करता था, जिससे चोरी की गाड़ियों को ग्रामीण क्षेत्रों में बेचने में आसानी होती थी और कीमत भी अच्छी मिल जाती थी।