मौसम में आए बदलाव से गिरा पारा, बारिश के बने आसार
आसमान में छाये रहेंगे बादल, हो सकती है चमक और गरज
कानपुर, 22 मई । भीषण गर्मी के बीच दो दिनों से मौसम में बदलाव हो गया और हल्की बूंदाबांदी से तापमान में गिरावट हो गई। दो दिनों में चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट से लोगों को भीषण गर्मी से काफी हद तक राहत मिल सकी। मौसम विभाग का कहना है कि आगामी दिनों में आसमान में बादल छाये रहेंगे और हल्की बारिश के आसार बने हुए है। इसके साथ ही आसमान में बादल गरज और चमक सकते हैं।
चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ एस एन सुनील पाण्डेय ने रविवार को बताया कि पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे जम्मू-कश्मीर के हिस्से पर बना हुआ है। एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वोत्तर राजस्थान और आसपास के इलाकों पर बना हुआ है। एक ट्रफ रेखा पूर्वोत्तर राजस्थान से पूर्वी असम, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल होते हुए मेघालय तक फैली हुई है। रायलसीमा के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है।
बताया कि कानपुर में रविवार को अधिकतम तापमान 40.4 और न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह की सापेक्षिक आर्द्रता 65 प्रतिशत और दोपहर की सापेक्षिक आर्द्रता 18 प्रतिशत रही। हवा की दिशाएं दक्षिण पूर्वी रहीं जिनकी औसत गति 9.7 किमी प्रति घंटा रही। बताया कि भारतीय मौसम विभाग से प्राप्त मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, अगले पांच दिनों में हल्के से मध्यम बादल छाए रहने के कारण 22-25 मई के मध्य शाम और सुबह को गरज चमक एवं धूल भरी आधी के साथ हल्की वर्षा होने के आसार हैं तथा दिन का तापमान अधिक एवं हवाओं की गति तेज रहने की संभावना हैं।