यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 16 फरवरी से

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 16 फरवरी से

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 16 फरवरी से

लखनऊ, 10 जनवरी । यूपी बोर्ड की परीक्षाओं की तिथि आ गयी है। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू होंगी। हाईस्कूल की तीन मार्च और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं चार मार्च तक चलेंगी। पहले दिन हाईस्कूल की प्रारम्भिक हिंदी व हिंदी तथा इंटरमीडिएट की सैन्य विज्ञान की परीक्षा है। परीक्षा तिथि आने के बाद विद्यालय भी अपनी तैयारियां तेज कर दिए हैं।

प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने सोमवार को देर रात इसकी जानकारी दी। परीक्षाएं दो पालियों में रोजाना सुबह आठ से 11.15 बजे और दोपहर दो से शाम 5.15 बजे के बीच होंगी। माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने बताया कि इस बार भी बोर्ड परीक्षाओं को नकलविहीन बनाने की तैयारियां की जा रही हैं। बोर्ड परीक्षा में इस बार 58 लाख 67 हजार 398 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इनमें हाईस्कूल के लिए पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या 31 लाख 16 हजार 485 और इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों की संख्या 27 लाख 50 हजार 913 है।