लखनऊ होकर सात नवम्बर से चलेंगी दो पूजा स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगी राहत

लखनऊ होकर सात नवम्बर से चलेंगी दो पूजा स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगी राहत

लखनऊ होकर सात नवम्बर से चलेंगी दो पूजा स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगी राहत

लखनऊ, 03 नवम्बर । रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ होकर 09623 उदयपुर- किशनगंज पूजा स्पेशल ट्रेन और 04998 दिल्ली-दरभंगा पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन 07 नवम्बर से करेगा। इससे यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) पंकज कुमार ने बुधवार को बताया कि 09623 उदयपुर-किशनगंज पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन 07 नवम्बर को किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन उदयपुर से रविवार शाम 04 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन लखनऊ से अपराह्न 02 बजे होते तीसरे दिन दोपहर 12:30 बजे किशनगंज पहुचेगी।
उन्होंने बताया कि वापसी में 09624 किशनगंज-उदयपुर पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर 11 नवम्बर को किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन 11 नवम्बर को किशनगंज से सुबह 05:20 बजे प्रस्थान कर लखनऊ से दूसरे दिन अपराह्न 2:25 बजे होते हुए तीसरे दिन 1:25 बजे उदयपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन में अप-डाउन दोनों तरफ कुल 21 बोगियां लगाई जाएंगी।

सीपीआरओ ने बताया कि 04998 दिल्ली-दरभंगा पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन 07 नवम्बर को लखनऊ होकर किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन रविवार को दिल्ली से रात 12:15 बजे चलकर लखनऊ से सुबह 8:55 बजे होते हुए रात 9:30 बजे दरभंगा पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ,गोरखपुर,नरकटियागंज,रक्सौल,सीतामढ़ी और दरभंगा स्टेशनों पर किया जाएगा। इन तीनों ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। इसमें कन्फर्म टिकट पर ही यात्री सफर कर सकेंगे। यात्रियों के लिए कोविड- 19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है।