संगम स्नान करते मध्य प्रदेश के दो युवक डूबे, तलाश जारी

संगम स्नान करते मध्य प्रदेश के दो युवक डूबे, तलाश जारी

संगम स्नान करते मध्य प्रदेश के दो युवक डूबे, तलाश जारी

प्रयागराज, 22 मई (हि.स.)। प्रयागराज में पांच दिन के भीतर छह युवकों के गंगा में डूबने की घटना हो चुकी है। सोमवार को संगम में स्नान करते समय मध्य प्रदेश के तीन युवक डूब गए। इसमें एक युवक को बचा लिया गया लेकिन दो लोगों का अभी तक पता नहीं चला। जल पुलिस और गोताखोर के जवान खोजबीन में जुटे हैं।



संगम पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को सतना मध्य प्रदेश से कुछ श्रद्धालु संगम स्नान करने आए थे। उसमें से तीन लोग नहाते समय बेरिकेटिंग पार कर गये। गहराई में जाने की वजह से डूबने लगे। जल पुलिस ने अमन को तो बचा लिया। लेकिन गोविन्द उर्फ बबलू (19) और आदित्य (20) को नहीं खोज पाये।



उल्लेखनीय है कि बृहस्पतिवार को एमएनएनआई से बीटेक करने वाले दो छात्र राजस्थान के दीपेंद्र सिंह और विकास मौर्य महादेव मंदिर शिवकुटी में गंगा स्नान करते डूब गए थे। उनका शव दो दिन बाद बरामद हुआ था। शनिवार को फाफामऊ के पास गंगा में शांतिपुरम फाफामऊ के रहने वाले छात्र चाहत द्विवेदी और कृष्णा मिश्रा डूब गए थे।