एमएनएनआईटी से बीटेक करने वाले दो छात्र गंगा में डूबे
एमएनएनआईटी से बीटेक करने वाले दो छात्र गंगा में डूबे
प्रयागराज, 18 मई (हि.स.)। शिवकुटी थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगा नदी में स्नान करने गए मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) में पढ़ने वाले बीटेक के दो छात्र गहरे पानी में समा गए। घाट पर मौजूद गोताखोरों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन दोनों का कहीं सुराग नहीं लगा है।
एमएनएनआईटी में पढ़ने वाले बीटेक के पांच छात्र गुरूवार को कोटेश्वर महादेव मंदिर के पास स्नान करने गंगा घाट पर गए थे। स्नान के दौरान ही पांचों छात्र गहराई में चले गए और डूबने लगे। इस बीच साथी तीन छात्र किसी तरह बाहर निकल आए, जबकि दीपेंद्र सिंह और विकास मौर्य गहराई में डूब गए। दोनों को डूबते देख साथ में स्नान करने गए दोस्तों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों की तलाश शुरु कराई, लेकिन काफी देर बाद भी दोनों का कहीं सुराग नहीं मिला।
पुलिस के मुताबिक गंगा में डूबे दीपेंद्र और विकास बीटेक द्वितीय वर्ष के छात्र थे। इनमें दीपेंद्र राजस्थान के अलवर का रहने वाला था, जबकि विकास मौर्य मऊ जनपद का निवासी था। दोनों हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करते थे। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है। दोनों की तलाश जारी है।