गृहकर वसूली अभियान में दो भवन हुए सील

गृहकर वसूली अभियान में दो भवन हुए सील

गृहकर वसूली अभियान में दो भवन हुए सील

प्रयागराज, 22 मार्च  । नगर आयुक्त, नगर निगम प्रयागराज के नेतृत्व में गृहकर वसूली अभियान के तहत बुधवार को दो भवनों को सील किया गया। साथ ही 32 भवन स्वामियों ने कुल 90 लाख गृहकर के सापेक्ष साढ़े पांच लाख रूपया जमा किया।



मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पीके द्विवेदी ने बताया कि जोन-6 ट्रांसर्पोट नगर वार्ड-24 के भवन संख्या 505एम पर कुल बकाया 2,49,499 रू. तथा जोन-4 अल्लापुर भवन संख्या 279/125 बाई का बाग बकाया गृहकर 83,570 नियमानुसार गृहकर बिल व डिमांड नोटिस तथा कुर्की की सूचना भी भवन स्वामी को दी गई थी, परन्तु भवन स्वामी द्वारा बकाया गृहकर न जमा करने के कारण आज उक्त भवन को सील किया गया।



पीके द्विवेदी ने बताया कि बुधवार को जिन भवन स्वामियों की कुर्की की तिथि निर्धारित की गयी थी उन सभी 32 भवन स्वामियों द्वारा गृहकर की धनराशि 90,00,106 रू. के सापेक्ष 5,52,677 रू. नगर निगम कोष वसूली टीम द्वारा जमा कराया गया। उक्त कार्यवाही मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पी.के द्विवेदी के नेतृत्व में गठित टीम एवं जोन-2, 3, 4, 5 तथा 6 के कर अधीक्षक, वसूली टीम के साथ नगर निगम दस्ता बल भी उपस्थित रहे।