प्रयागराज में कुल 173 नामांकन, 11 को नाम वापसी
प्रयागराज में कुल 173 नामांकन, 11 को नाम वापसी
प्रयागराज। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में प्रयागराज जनपद से जांचोपरान्त कुल 173 नामांकन पत्र प्राप्त हुए। जिसमें सबसे कम शहर उत्तरी एवं सबसे ज्यादा प्रतापपुर विधानसभा से नामांकन दाखिल हुए हैं।
254 फाफामऊ विधानसभा से 21 नामांकन, 255 सोरांव (अ.जा) विधानसभा से 12 नामांकन, 256 फूलपुर विधानसभा से 15 नामांकन, 257 प्रतापपुर विधानसभा से 25 नामांकन, 258 हंडिया विधानसभा से 12 नामांकन, 259 मेजा विधानसभा से 15 नामांकन, 260 करछना विधानसभा से 12 नामांकन, 261 शहर पश्चिमी विधानसभा से 14 नामांकन, 262 शहर उत्तरी विधानसभा से 9 नामांकन, 263 शहर दक्षिणी विधानसभा से 14 नामांकन, 264 बारा (अ.जा) विधानसभा से 12 नामांकन, 265 कोरांव (अ.जा) विधानसभा से 12 नामांकन पत्र हैं।
बतादें कि, एक से आठ फरवरी तक नामांकन पत्र दाखिल किये गये और 9 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच की गई। जिसके अंतर्गत कुल 173 नामांकन पत्र वैध पाये गये। जबकि 11 फरवरी को नाम वापसी होगी। मतदान 27 फरवरी को होगा।