जिलाधिकारी की अध्यक्षता में निर्माण कार्यों के प्रगति की समीक्षा बैठक सम्पन्न
निर्माण कार्यों को समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाये
जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में बुधवार को संगम सभागार में निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने यूपीआरएनएसएस, यूपी सिडको, आवास विकास, यूपीपीसीएल, राज्य निर्माण निगम लि0, सेतु निगम, गंगा प्रदूषण, लोक निर्माण विभाग, जल निगम, ग्रामीण अभियंत्रक आदि विभागों के द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्माण कार्यों को उपलब्ध धन के सापेक्ष गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियोें को निरंतर फील्ड भ्रमण कर कराये जा रहे निर्माण कार्यों का अनुश्रवण करने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियंता विद्युत को विभागों से समन्वय बनाकर विद्युत कनेक्शन आदि से सम्बंधित समस्याओं का तत्काल निराकरण कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने सरकारी भवन, हाईराइज बिल्डिंग, होटल, कोचिंग संस्थान व अस्पतालों में फायर सेफ्टी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने श्रृंगवेरपुर में बन रहे निषादराज पार्क में श्रमिकों की संख्या को बढ़ाकर कार्य को शीघ्रता से पूरा कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने एसटीपी के निर्माण कार्य को शीघ्रता से कराये जाने के लिए टीम गठित करने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री शिपू गिरि, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री जितेन्द्र कुमार सहित सभी सम्बंधित विभागों एवं कार्यदायी संस्था के अधिकारीगण उपस्थित रहे।