सपा कार्यालय के बाहर लगा 'गर्व से कहो हम शूद्र हैं' का पोस्टर बना चर्चा का विषय
सपा कार्यालय के बाहर लगा 'गर्व से कहो हम शूद्र हैं' का पोस्टर बना चर्चा का विषय
लखनऊ, 31 जनवरी । रामचरितमानस को लेकर उप्र में बढ़ते विवाद के बीच मंगलवार को राजधानी में समाजवादी पार्टी (सपा) कार्यालय के बाहर लगे एक पोस्टर ने नये मुद्दे को हवा दे दी है। यहां पर अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा की ओर से ‘गर्व से कहो हम शूद्र हैं’, का पोस्टर लगाया गया है।
सपा कार्यालय के बाहर लगे ‘गर्व से कहो हम शूद्र हैं’ का लगा पोस्टर आज चर्चा का विषय बन गया। यह पोस्टर अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा राष्ट्रीय महासचिव ने अपने नाम के आगे डॉ. शूद्र उत्तम प्रकाश सिंह पटेल लिखवा रखा है। इस पोस्टर को लेकर सियासी चर्चाओं का दौर शुरु हो गया है। यह पोस्टर उस वक्त लगाया गया है कि जब सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीते दिनों अपने आप को शूद्र कहा था।
इस मामले में सपा प्रवक्ता सुनील सिंह साजन ने कहा, जब धर्मग्रंथों में लिखा है कि चार प्रमुख वर्ग है, पहला क्षत्रिय, दूसरा ब्राह्मण, तीसरा वैश्य और चतुर्थ शुद्र तो इसमें शूद्र होने पर गर्व करने में कौन सी दिक्कत है।