उप्र के पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिदशेक ने किया ध्वाजारोहण

पिछले कुछ वर्षो में उप्र में पुलिस की छवि जनता के बीच बेहतर बनी : पुलिस महानिदेशक

उप्र के पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिदशेक ने किया ध्वाजारोहण

लखनऊ, 15 अगस्त । स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उप्र के पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विजय कुमार ने ध्वाजारोहण किया। इस दौरान स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार के साथ मुख्यालय के तमाम पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर यूपी पुलिस के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया।



इस अवसर पर पुलिस मुख्यालय के अलावा प्रदेश के सभी जोन, पुलिस लाइन, पुलिस कार्यालय थाना, पुलिस चौकियों के साथ पीएसी दफ्तर में ध्वाजारोहण हुआ। इसके बाद डीजीपी ने बारी-बारी से बेहतर कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया।


अपने सम्बोधन में डीजीपी ने सबसे पहले स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेशवासियों और सभी पुलिस कर्मियों को बधाई दी। उन्होंने उत्कृष्ठ कार्य करने वाले सम्मानित पुलिसकर्मियों और उनके परिवार को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

पिछले कुछ वर्षो में उप्र में पुलिस की छवि जनता के बीच बेहतर बनी : पुलिस महानिदेशक



उन्होंने देश के तमाम उन शहीदों को नमन किया है, जिनकी वजह से आज हमें आजादी मिली है। पुलिस महानिदेशक ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश की योगी सरकार जीरो टॉलरेंस नीति के तहत अपराधियों को सजा दिलायी जा रही है। इसकी वजह से आपराधिक वारदातों में लगाम लगा है और अपराधी जेल में हैं। पिछले कुछ सालों में बेहतर कार्य करने के लिए उत्तर प्रदेश में पुलिस की छवि जनता के बीच बेहतर बनी हुई है। उत्तर प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित हैं। पुलिस कर्मियों को ईमानदारी से कार्य करने के निर्देश दिए हैं।



उल्लेखनीय है कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के सभी पुलिस कार्यालय, थाना, चौकियां, रिजर्व पुलिस लाइन, पीएसी मुख्यालय, एटीएस, एसटीएफ में ध्वाजारोहण किया गया है।