गोकशी रोकने में असफल उपनिरीक्षक निलंबित
गोकशी रोकने में असफल उपनिरीक्षक निलंबित
बिजनौर, 13 दिसंबर (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने शुक्रवार को बढ़ापुर थाना में तैनात उपनिरीक्षक ललित कुमार को निलंबित कर दिया है। गोकशी की घटनाओं को रोकने में असफल पाए जाने पर यह कार्रवाई की गयी है।
नजीबाबाद के क्षेत्राधिकारी ने बताया कि उपनिरीक्षक ललित कुमार के हल्का नम्बर तीन प्रभारी के पद पर नियुक्ति के दौरान क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के लिए प्रभावी गस्त न करने व गौकशी में लिप्त अपराधियों की निगरानी करने में असफल रहने के अलावा उनके क्षेत्र में गोकशी की घटना हुई। कर्तव्यपालन में बरती गयी लापरवाही एवं उदासीनता के संबंध में क्षेत्राधिकारी की प्रारम्भिक जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने ललित कुमार को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई है।