संगम की रेती पर बह रही श्रीराम कथा भक्ति की लहर
स्वामी महेशाश्रम महराज व स्वामी ब्रह्माश्रम महराज कह रहे भागवद् कथा
प्रयागराज, 19 जनवरी । माघ मास में संगम की रेती पर देश-विदेश से आये लाखों कल्पवासी, श्रद्धालु और संत-महात्मा श्रीमद्भागवत कथा और श्रीराम कथा का पुण्य लाभ विभिन्न स्थानों पर अर्जित कर रहे हैं।
गंगोली शिवाला मार्ग पर नागेश्वर धाम हरियाणा का शिविर है। जिसमें जगद्गुरु स्वामी महेशाश्रम महाराज की श्रीमद्भागवत कथा चल रही है। हजारों लोग श्रीमद्भागवद् कथा सुनने के लिए एकत्र हो रहे हैं। भागवत कथा में आज स्वामी महेशाश्रम महाराज ने सभी लोगों को बताया कि मनुष्य कर्म से महान होता है जाति से नहीं। ऐसे में सभी लोगों को चाहिए कि वह जाति बंधन को तोड़ कर ऊपर उठे और मानवता का कार्य करे, जिससे उसका लाभ समाज और देश को मिले।
स्वामी महेशाश्रम महाराज ने बताया कि शिविर में उनकी कथा दो फरवरी तक चलेगी। इस दौरान शिविर में हवन, पूजन और विशाल अन्न क्षेत्र क्षेत्र सहित अन्य कार्यक्रम भी होते रहेंगे।
ओल्ड जीटी मार्ग पर लगे चरखी दादरी आश्रम में पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्माश्रम महाराज की श्रीमद्भागवद् कथा दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी रही। उन्होंने श्रद्धालुओं को महाभारत काल के पांडव प्रसंग, राजा परीक्षित का जन्म, श्राप की कथा, शुकदेव महराज की भागवद् कथा और राजा परीक्षित के मोक्ष की कथा सुनाई। उन्होंने सभी से भगवद् भक्ति के मार्ग पर चलते हुए मोक्ष के मार्ग पर चलने की बात कही। शिविर में कथा शिविर 24 जनवरी तक जारी रहेगी। इस दौरान सुबह चाय जलपान और दोपहर से अन्न क्षेत्र चलता रहेगा। शिविर में दोपहर में रामलीला और रात में रासलीला का कार्यक्रम चल रहा है।
माघ मेला के महावीर मार्ग के आगे दाहिनी तरफ खाक चौक में महामंडलेश्वर स्वामी रामतीर्थ दास महाराज के शिविर में श्री अयोध्या धाम के आचार्य गणेश दास महराज की श्रीमद्भागवत कथा शुरू हो गई है। उन्होंने श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन कई प्रसंगों पर विस्तार से चर्चा किया। उन्होंने बताया कि शिविर में प्रतिदिन भागवत कथा दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक चलेगी। माघ मेला के रामानंद मार्ग अ कोल्हूनाथ खालसा में मानस मधुकर कौशल किशोर मिश्रा महाराज की श्रीमद्भागवत ज्ञान कथा शुरू हो गयी है। महामंडलेश्वर स्वामी रामकृष्ण दास महाराज कोल्हू नाथ खालसा शेर कुटी आजमगढ़ ने बताया कि कौशल किशोर महाराज की श्रीमद्भागवत कथा दोपहर डेढ बजे से शिविर में शुरू होकर शाम पांच बजे तक चलेगी। कथा की पूर्णाहुति 30 जनवरी को होगी।
माघ मेला के रामानंद अ मार्ग पर लगे बालानंदाचार्य नगर चित्रकूट के शिविर में मानस प्रवक्ता राधिका वैष्णव की श्रीराम कथा गुरुवार को दोपहर दो बजे से शुरू हो गयी है। शिविर में पौष पूर्णिमा से पूजन, हवन और अन्न क्षेत्र शुरू होकर माघी पूर्णिमा तक चलता रहेगा।