मंगल भवन में अल्प आय वर्ग के बच्चों की बजेगी शहनाई, दो करोड़ की लागत से होगा तैयार
मंगल भवन में अल्प आय वर्ग के बच्चों की बजेगी शहनाई, दो करोड़ की लागत से होगा तैयार
कानपुर, 18 जनवरी (हि.स.)। अल्प आय वर्ग के परिवारों काे मुण्डन से लेकर शादी समाराेह जैसे मांगलिक कार्यक्रमों के लिए अब स्थान के लिए भटकना नहीं पड़ेगा, क्याेंकि शहर के बीचाे बीच बेनाझाबर स्थित बृजेन्द्र स्वरूप पार्क में जेसीआई कानपुर की पहल पर मंगल भवन के नाम से बारातशाला बनने जा रहा है। इसका भूमि पूजन शनिवार को महापौर प्रमिला पाण्डेय और नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने किया। इस दौरान शहरी विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा भी वर्चुअली जुड़कर कार्यक्रम का हिस्सा बने। यह सामुदायिक भवन, बारातशाला जेसीआई और नगर निगम के संयुक्त सहयोग से बनाया जा रहा है, जिसकी लागत दो करोड़ रुपए से अधिक है।
वार्ड 15 बेनाझाबर स्थित 2500 स्क्वायर मीटर क्षेत्र में यह भवन 4500 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है। ग्रीन बिल्डिंग मानकों के अनुसार निर्मित यह भवन पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता और आधुनिकता का नायाब नमूना है। मंगल भवन के निर्माण में करीब दो करोड रुपए का खर्च जेसीआई संस्था के सदस्यों के सीएसआर फंड से किया गया है। इस भवन में भव्य हाल, आधुनिक सुविधाओं से युक्त रसोई घर, पार्किंग क्षेत्र और सौर ऊर्जा के उपयोग जैसी सुविधाएं शामिल हैं। यह भवन क्षेत्र के निवासियों के लिए विवाह समारोह और सामुदायिक कार्यक्रमों के लिए एक आदर्श स्थान के रूप में कार्य करेगा। जेसीआई के प्रेसिडेंट प्रनीत अग्रवाल ने कहा कि मंगल भवन का निर्माण कार्य नवंबर महीने तक पूरा कर लिया जाएगा और इसकी शुरुआत सामूहिक विवाह जैसे मांगलिक कार्यक्रम के साथ की जाएगी। मंगल भवन के भूमि पूजन एवं शिलान्यास के अवसर पर महापौर प्रमिला पांडेय को एक करोड़ 75 लाख रुपये की चेक भी सौंपी गई है, ताकि इस कार्य में धन का अभाव न हो सके। हालांकि इससे पूर्व नगर निगम से समझाैता ज्ञापन के दाैरान 25 लाख रूपए का चेक नगर निगम काे दिया जा चुका है।
वर्चुअली इस कार्यक्रम का हिस्सा बने शहरी विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि मंगल भवन न केवल एक संरचना है बल्कि यह विकास और जन सेवा का उत्कर्ष उदाहरण है। जेसीआई का यह प्रयास समाज को मजबूत और अल्प आय वर्ग के लोगों की जरूरत को पूरा करने का एक अनुकरणीय कदम है।