भारत के अंदर साेनभद्र जिला अकेले स्विट्जरलैंड बनने की रखता है सामर्थ्य : याेगी आदित्यनाथ

भारत के अंदर साेनभद्र जिला अकेले स्विट्जरलैंड बनने की रखता है सामर्थ्य : याेगी आदित्यनाथ

भारत के अंदर साेनभद्र जिला अकेले स्विट्जरलैंड बनने की रखता है सामर्थ्य : याेगी आदित्यनाथ

सोनभद्र, 16 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ने गुरुवार काे यहां विधायक खेलकूद महाकुंभ के समापन समाराेह काे संबाेधित करते हुए कहा कि भारत के अंदर स्विट्जरलैंड बनने की सामर्थ्य अकेले सोनभद्र जनपद रखता है। उन्होंने कहा कि केवल प्रदेश ही नहीं बल्कि देश की आदि परम्परा को समेटे हुए श्रृष्टि के प्रारंभ के जीवाश्म पार्क, गुफाचित्रों प्राकृतिक संसाधनों से परिपूर्ण एवं सांस्कृतिक तथा धार्मिक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण जनपद है।

मुख्यमंत्री याेगी ने कहा कि यहां ग्यारहवीं सदी का शिवद्वार मंदिर, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, माँ मुंडेश्वरी मंदिर, माँ ज्वालामुखी मंदिर के चतुष्कोणीय आवरण के बीच पूरा जनपद अवस्थित है। इसलिए यह जनपद अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्हाेंने कहा कि अपनी भौगोलिक, अपनी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक तथा प्राकृतिक बनावट के कारण अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सोनभद्र जनपद अकेले 12000 मेगावाट बिजली उत्पादन करता है। इसीलिए यह उत्तर प्रदेश की ऊर्जा की राजधानी के रूप में विख्यात है। प्रधान मंत्री की प्रेरणा से जब हम खेलकूद की बात करते हैं तो भारत के सर्वांगीण विकास की बात करते हैं।

उन्होंने कहा कि भारत विकास के नित नए प्रतिमान तब स्थापित करेगा जब उत्तर प्रदेश विकास करेगा। उत्तर प्रदेश तब विकास करेगा जब हर जनपद विकास करेगा। योगी ने कहा कि इसमें आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विकास के साथ ही भौतिक विकास के कार्य भी होने चाहिए जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ-साथ रोजगार को भी उतनी ही प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकास के नित नए कीर्तिमान स्थापित हो रहे हैं। आज एक नए भारत का दर्शन होता है जो काशी विश्वनाथ धाम के रूप में जाना जाता है। साथ अयोध्या में पाँच सौ वर्षों की विरासत को संरक्षित करते हुए भव्य राम मंदिर का स्वरूप सामने आता है और एक नई अयोध्या के दर्शन होते हैं।

मुख्यमंत्री याेगी ने कहा कि इसी क्रम में प्रयागराज की धरती पर इस सदी के पहले कुंभ का दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होता है l उन्होंने कहा कि विगत तीन दिनों में लगभग 6 करोड़ लोगों ने प्रयागराज के माँ गंगा जमुना और सरस्वती के पावन संगम में श्रद्धा की डुबकी लगायी है। प्रधानमंत्री की परिकल्पना का साकार रूप है जो हर कोई काशी , अयोध्या और प्रयागराज आना चाहता है। उत्तर प्रदेश के हर जिले में एक मेडिकल काॅलेज की स्थापना हो रही है। हर घर नल योजना भी लागू हो गई है। सोनभद्र में फ्लोरिंग सोलर प्लांटों के माध्यम से ग्रोइन एनर्जी का विकास करेंगे। साथ ही स्थानीय लोगों के लिए यहीं रोजगार पैदा करेंगे।

योगी ने खेल महाकुंभ में समापन के अवसर पर सीनियर सिटीजनों की रस्साकशी प्रतियोगिता की चर्चा करते हुए प्रशंसा की। इसी क्रम में बालिकाओं की प्रतियोगिता एवं बालिकाओं द्वारा की गई कमेंट्री को भी सराहा। उन्होंने बताया कि इस खेलकूद के विभिन्न प्रतियोगिताओं में ग्यारह हज़ार प्रतियोगियों ने भाग लिया जो अपने आप में बड़ी संख्या है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने ही प्रेरित किया कि हर गांव में खेल का मैदान हो तथा ब्लाक स्तर पर मिनी स्टेडियम और जिला स्तर पर स्टेडियम हो। इस पर लगातार काम हो रहा है l उन्होंने कहा कि खेलकूद को आगे बढ़ाने के लिए ही यदि कोई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतता है तो उसे उत्तर प्रदेश सरकार उसे बाहरी भरकम धनराशियों से पुरस्कृत करती हैl