एसटीएफ ने उप्र पीईटी परीक्षा में सॉल्वर गैंग के आठ सदस्यों को किया गिरफ्तार
एसटीएफ ने उप्र पीईटी परीक्षा में सॉल्वर गैंग के आठ सदस्यों को किया गिरफ्तार
15 अक्टूबर । उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) की ओर से प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) की परीक्षा के दौरान नकल करने वाले गिरोह का खुलासा करते उप्र एसटीएफ ने कुल साल्वर गैंग को विभिन्न जनपदों से गिरफ्तार किया।
नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए पहले सतर्क उत्तर प्रदेश शुक्रवार से ही उत्तर प्रदेश सरकार के कड़े निर्देश पर उप्र एसटीएफ सक्रिय थी। एसटीएफ ने विभिन्न जनपदों से सॉल्वर गैंग के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
एसटीएफ के लखनऊ फील्ड इकाई के पुलिस उपाधीक्षक विमल कुमार सिंह ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेन्द्र कुमार ने अपनी टीम के साथ उन्नाव जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित आदर्श विद्यामंदिर गीतापुरम से टीम ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया। जिसमें सॉल्वर बिहार के पश्चिमी चम्पान में स्थित लोरिया थाना क्षेत्र के मठिया गांव निवासी सत्यम कुमार पाण्डेय और सहयोगी प्रयागराज जिले के थरवई थाना क्षेत्र में स्थित इस्माइलगंज अठनपुर गांव निवासी अंकित कुमार और मूल परीक्षार्थी इसका पड़ोसी पुष्पेन्द्र यादव हैं। तीनों के कब्जे से तीन मोबाइल, तीन कूट रचित आधार कार्ड तथा 1500 रुपये अन्य कागजात बरामद किये गये। तीनों आरोपितों के खिलाफ उन्नाव जनपद के सदर कोतवाली में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है।
इसी क्रम में एसटीएफ प्रयागराज फील्ड इकाई के पुलिस उपाधीक्षक नवेन्दू ने बताया कि लखनऊ के वरिष्ठ अधिकारियों की सूचना पर जौनपुर जिले के गौरा बादशाहपुर में स्थित ग्रामोदय इण्टर कालेज से साल्वर भोजपुर आरा जनपद के नवादा थाना क्षेत्र के महाराजा गांव निवासी सिद्धार्थ शंकर दुबे और एजेन्ट जो प्रयागराज के नवाबगंज थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव निवासी अनिल कुमार मलहोत्रा को गिरफ्तार किया गया है।
इसी तरह लखनऊ एसटीएफ की फील्ड इकाई पुलिस उपाधीक्षक अवनीश्वर चन्द्र श्रीवास्तव के निर्देश पर उपनिरीक्षक पवन कुमार ने कानपुर के यशोदानगर में स्थित राहुल मेमोरियल इण्टर कालेज से दो लोगों को गिरफ्तार किया। जिसमें साल्वर महराजगंज जनपद के वृजभनगंज गांव निवासी सैफ अहमद खान और मूल अभ्याथी जो हरदोई के मल्लांवा थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव निवासी रघुबीर को नकल करते हुए गिरफ्तार किया।
इस प्रकार, एसटीएफ ने कुल सॉल्वर गैंग के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।