महंत नरेन्द्र गिरी के मौत मामले में एसआईटी गठित

सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों के भी खातों की भी हो सकती है जांच

महंत नरेन्द्र गिरी के मौत मामले में एसआईटी गठित

प्रयागराज, 21 सितम्बर । महंत नरेन्द्र गिरी की मौत मामले में एसआईटी टीम गठित कर दी गई है। जांच के बाद टीम पूरी रिपोर्ट प्रदेश मुख्यालय को सौपेगी। महंत की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मचारियों के खातों की जांच की जाएगी। इसके साथ लग्जरी गाड़ियों की सौकीन आनन्द गिरी से पुलिस लाइन में पूछताछ की जा रही है।

महंत नरेन्द्र गिरी की मौत मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अन्तिम दर्शन के बाद ही बताया था कि जांच कमेटी की गठित कर दी गई। जिसमें मण्डलायुक्त प्रयागराज, एडीजी प्रयागराज प्रेम प्रकाश, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी और आईजी कविन्द्र प्रसाद सिंह शामिल है। पुलिस सूत्रों की माने तो महंत की सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मचारियों की सम्पत्ति भी जांच हो सकती है। कुछ पुलिस कर्मचारियों से पूछताछ भी हो रही है।

महंत के एक अन्य शिष्य निर्भय गिरी ने मीडिया कर्मचारियों से बात-चीत के दौरान बताया कि महंत की सुरक्षा में लगे कुछ पुलिस कर्मचारियों की अपार सम्पत्ति है, उनकी भी जांच होनी चाहिए। निर्भय गिरी ने बताया कि आनन्द गिरी खुद लग्जरी गाड़ियों का शौकीन था। आनन्द गिरी दो वर्ष पूर्व आस्ट्रेलिया में गिरफ्तार किए गये थे, जिसके बाद से ही महंत नरेन्द्र गिरी महराज नाराज थे। पुलिस की विभिन्न पहलुओं पर जांच जारी है। इस प्रकरण में अपडे जानकारी देने से पुलिस के अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहें है।