हाईकोर्ट बार के पदाधिकारी ने चीफ जस्टिस से महंत के मौत की सीबीआई से जांच की मांग की
हाईकोर्ट बार के पदाधिकारी ने चीफ जस्टिस से महंत के मौत की सीबीआई से जांच की मांग की
प्रयागराज, 21 सितम्बर । बाघम्बरी मठ के महन्त व अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेन्द्र गिरी के संदिग्ध मौत को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारी ने भी इस पूरे घटना की सीबीआई से जांच कराने की हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस से मांग की है।
इससे पूर्व एक अधिवक्ता सुनील चौधरी ने चीफ जस्टिस, रजिस्ट्रार जनरल इलाहाबाद हाईकोर्ट को लेटर पेटीशन उनके आफिसियल मेल पर भेजकर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेन्द्र गिरी की मठ के भीतर संदिग्ध मौत को लेकर निष्पक्ष एजेंसी अथवा सीबीआई से जांच कराने की मांग की है।
बार एसोसिएशन के पदाधिकारी व संयुक्त सचिव प्रशासन अभिषेक शुक्ल ने चीफ जस्टिस को बार एसोसिएशन के पैड पर लिखकर माँग की है कि देश के करोड़ों हिन्दुओं के आस्था को देखते हुए नरेन्द्र गिरी महाराज द्वारा आत्महत्या करने व एक लम्बा सुसाइड नोट छोड़ने की घटना को सही न मानकर सीबीआई से घटना की जांच कराई जाय।
वही दूसरी तरफ अधिवक्ता ने भी अपने लेटर पेटीशन में किसी निष्पक्ष जांच एजेंसी से इस आत्महत्या के घटना की जांच कराने की हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस से मांग की है। यही नहीं, लेटर पेटीशन में इलाहाबाद हाईकोर्ट के डीएम व एस एस पी के खिलाफ भी याचिका में सख्त विभागीय कार्रवाई करने की मांग की गई है।