अखाड़ा परिषद के पंच परमेश्वर ने पुलिस को विधिक कार्रवाई करने दी स्वीकृति
तीन दिन में जांच करेंगी अखाड़ा परिषद की गठित कमेटी
प्रयागराज, 21 सितम्बर । महन्त नरेन्द्र गिरी का 23 सितम्बर को भू-समाधि श्री बाघम्बरी मठ में भू-समाधि दी जाएगी। अखाड़ा परिषद के पंच परमेश्वर ने यह फैंसला लिया है कि पुलिस अपने ढंग से कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है। हालांकि मंगलवार पूरे दिन महन्त नरेन्द्र गिरी के पार्थिव शरीर को अन्तिम दर्शन के लिए मठ परिसर में रखा गया है।
अखाड़ा परिषद के महामंत्री और सचिव ने जानकारी दी है कि अखाड़ा परिषद के पंच परमेश्वर ने यह फैसला लिया है कि पुलिस विधिक कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है। बुधवार को उनके पार्थिव शरीर का पांच सदस्यीय टीम पोस्टमार्टम करेगी। समाधि से पहले उनके पार्थिव शरीर को संगम स्नान कराया जाएगा और सन्त परम्परा के मुताबिक नगर भ्रमण भी करवाया जाएगा। गुरूवार सुबह 11 बजे से 3 बजे के बीच श्री बाघम्बरी मठ में वैदिक मंत्रों के साथ भूसमाधि दी जाएगी।
अखाड़ा परिषद की गठित जांच कमेटी करेगी जांच
महन्त की मौत मामले में अबतक अनसुलझे कई सवाल उभर कर सामने आ रहे है। अखाड़ा परिषद के पदाधिकारियों कहना है कि उनकी मौत से जुड़े पूरे प्रकरण की जांच तीन दिन के अन्दर पूरी करके अखाड़े की दण्ड व्यावस्था एवं न्याय प्रकृरिया के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी।