आरएसएस पर राहुल गांधी की टिप्पणी भारत को कमजोर करने की टूलकिट का हिस्सा : नन्दी
आरएसएस के खिलाफ राहुल गांधी का बयान अल्पविकसित और अपरिपक्व दिमाग की उपज
प्रयागराज, 07 मार्च । उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा लंदन के चैथम हाउस में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खिलाफ दिए गए बयान पर विरोध एवं आपत्ति जताते हुए ट्वीट कर राहुल गांधी को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने कहा कि विदेश में बैठकर राष्ट्र उत्थान के लिए अहर्निश समर्पित राष्ट्रवादी संगठन पर ऐसी टिप्पणी कांग्रेस की भारत को कमजोर करने की टूलकिट का हिस्सा है।
आरएसएस की तुलना मुस्लिम ब्रदरहुड से किए जाने पर कड़ा ऐतराज जताते हुए मंत्री नन्दी ने ट्वीट करते हुए कहा कि- ‘राहुल जी, आरएसएस, हिंदुत्व और राष्ट्रवाद जैसे विषयों पर बोलने के लिए आपके पास अनिवार्य न्यूनतम योग्यता भी नहीं है। यह विचार भी आपकी अल्पविकसित और अपरिपक्व दिमाग की उपज है।’
मंत्री नन्दी ने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस की लुटिया तो डुबो ही चुके हैं, कम से कम खानदान के नाम की कुछ लाज रखिए। मेरी आपको सलाह है कि एलकेजी के बच्चे ग्रेजुऐशन की किताबें नहीं पढ़ा करते।