पंचर बनाने वाले का बेटा पीसीएस जे पास कर बना जज
पंचर बनाने वाले का बेटा पीसीएस जे पास कर बना जज
प्रयागराज, 13 सितम्बर (हि.स.)। नवाबगंज के मुश्किल हालात में पले-बढ़े अहद अहमद ने पहले ही प्रयास में ही पीसीएस-जे परीक्षा पास कर ली। अहद ने बिना किसी कोचिंग के ये सफलता हासिल की है।
मिली जानकारी के अनुसार नवाबगंज इलाके के छोटे से गांव बरई हरख निवासी अहद अहमद के पिता पंचर बनाने की एक छोटी से दुकान चलाते हैं। बेटा कई बार पिता की दुकान में मदद भी करता था। उनकी मां औरतों के कपड़े सिलती हैं। अहद इस काम में भी मां का हाथ बंटा देते थे। अहद के पिता ने अपने सभी बच्चों को पढ़ाया है। अहद के बड़े भाई सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन चुके हैं तो छोटा भाई एक प्राइवेट बैंक में ब्रांच मैनेजर है।