खास रंगारंग कार्यक्रम देखकर अभिभूत हुए प्रधानमंत्री मोदी, दिव्यांग बच्चों का बढ़ाया उत्साह
खास रंगारंग कार्यक्रम देखकर अभिभूत हुए प्रधानमंत्री मोदी, दिव्यांग बच्चों का बढ़ाया उत्साह
वाराणसी, 23 सितम्बर । काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को 20 दिनों तक चले काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के समापन समारोह के साक्षी बने। प्रधानमंत्री ने प्रतिभागियों एवं विजेताओं की प्रस्तुतियों को एक आम दर्शक की तरह देखी । प्रधानमंत्री दिव्यांग नेत्रहीन छात्रों के प्रस्तुति पर ताल देते दिखे। इस दौरान खास रंगारंग कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।
सांसद सुर भारतीय के नाम से आयोजित इस कार्यक्रम में 124 कलाकारों ने भाग लिया। इसमें 81 मातृशक्ति व 43 पुरुष सदस्यों ने परफॉर्म किया। इस विशेष कार्यक्रम में दिव्यांगजनों की और से खास प्रस्तुति दी गई। दिव्यांगों ने प्रधानमंत्री के सामने "होली खेलत है नंदलाल" गीत के जरिए अपनी प्रस्तुति दी। वहीं, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से महिला सशक्तिकरण नाटक का मंचन किया गया।
इसके अलावा अन्य कलाकारों ने अलग-अलग प्रस्तुतियां दीं, जिसमे वाद्य वृन्द, कजरी, जनजातीय नृत्य, कथक नृत्य, भारत नाट्यम, कथककली,ओडिसा अवं मणिपुर, टेड़िया नृत्य आदि की प्रस्तुति दी गई। काशी की सांस्कृतिक जीवंतता को सशक्त करने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण ने काशी संसद सांस्कृतिक महोत्सव की संकल्पना को जन्म दिया है। महोत्सव में 17 विधाओं में 40,000 से अधिक लोगों ने भागीदारी की।
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित प्रदेश सरकार के तमाम मंत्री और काशी के जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।